Motorola Moto G8 Power Lite 21 मई को होगा भारत में लॉन्च

0
727

नई दिल्ली। Motorola अपने G8 सीरीज के एक और मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite को भारत में लॉन्च करने को तैयार है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 21 मई को लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी Motorola Edge+ को 19 मई को भारत में लॉन्च कर रही है। Motorola Moto G8 Power Lite को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर लिया है, जहां इसके लॉन्च की तारीख 21 मई बताई जा रही है।

Motorola Moto G8 Power Lite को ग्लोबली EUR 169 (लगभग 13,870 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी कीमत 12,999 रुपये से 13,999 रुपये के बीच रखी जा सकती है। फोन रॉयल ब्लू और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Moto G8 Plus का लोअर वेरिएंट है।

Motorola Moto G8 Power Lite के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के IPS LCD Max Vision डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले का आसपैक्ट रेश्यो 20:9 दी जा सकती है। फोन का डिस्प्ले HD+ रिजोल्यूशन की पिक्चर और वीडियो को सपोर्ट कर सकता है। फोन के फ्रंट पैनल में वाटर ड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के रियर डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दी जा सकती है। साथ ही, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्युरिटी के लिए दी जा सकती है।

फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 16MP के प्राइमरी सेंसर, 2MP के ़डेप्थ सेंसर और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आ सकता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके फ्रंट और बैक के कैमरे से HD क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है। साथ ही, ये HDR, Google Lens जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट कर सकता है।

Moto G8 Power Lite के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये MediaTek Helio P35 बजट रेंज के चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आ सकता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को बढ़ाने के लिए एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है। फोन androidone प्लेटफॉर्म के Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी USB Type C और 10W फास्ट चार्जिंग फीचर दी जा सकती है।