एचआरडी मंत्री का लाइव सेशन आज, छात्रों के प्रश्नों का देंगे जवाब

0
1103

कोटा। कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो चुका है। स्टूडेंट्स और अभिभावकों के वर्तमान शैक्षणिक सत्र के समापन तथा आगामी शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ को लेकर कई सवाल अनुत्तरित हैं। 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स की अपनी चिंताएं हैं तो इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

इन स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों के सवालों के अपने सटीक उत्तरों के लिए मंगलवार दोपहर 12-बजे केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक टि्वटर तथा फेसबुक के माध्यम से रूबरू होंगे।

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कई स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों ने कैबिनेट मंत्री तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को टैग करते हुए पूर्व में ही कई प्रश्न पूछें हैं। विद्यार्थियों के व्यापक-हितों से संबंधित उपरोक्त प्रश्नों का जवाब देकर मंत्री सभी की जिज्ञासा शांत करने की कोशिश करेंगे।