कोटा में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले, संख्या बढ़कर 90 हुई

0
776

कोटा। शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में एपि सेंटर मकबरा से कोरोना के 4 और पॉजीटिव मरीज मिले है। शहर मेंअब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 तक पहुंच चुकी है। अभी तक दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि ये सभी चंद्रघटा मकबरा के निवासी हैं ।

गौरतलब है की गुरूवार को 2 पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई थी । चन्द्रघटा निवासी एक दस साल का बालक व 42 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजीटिव आई थी । चन्द्रघटा और मकबरा कोरोना का एपि सेंटर बन गया है। चन्द्रघटा में अब तक कुल 48, मकबरा से 23 व शेष 19 भीमगंजमंडी निवासी है। इसके अलावा तेलघर निवासी मृतक बुजुर्ग मां-बेटे शामिल हैं।

49 पॉजिटिव रोगी उपचार के बाद आए नेगेटिव
सुपरस्पेशयलिटी विंग में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों में से 49 रोगी उपचार के बाद नेगेटिव आए है। इनमें 5 साल से 70 साल उम्र के रोगी शामिल हैं। उपचार के बाद नेगेटिव आने वालों में युवाओं की संख्या ज्यादा है। 18 से 40 वर्ष के युवाओं में जल्द रिकवरी हुई। खास बात यह है कि इनमें 17 (30 प्रतिशत से अधिक) महिलाएं हैं। मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ. मनोज सालूजा ने बताया कि 15 पॉजीटिव मरीज ऐसे है, जो दूसरी बार की जांच रिपोर्ट में नेगेटिव आए है। इनमें 5 महिलाएं शामिल है। जबकि 34 पॉजीटिव रोगी ऐसे है, जो पहली जांच के बाद नेगेटिव मिले है। इनमें 12 महिलाएं हैं।