सोना-चांदी साढ़े सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

0
751

नई दिल्ली/ कोटा। विदेश में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी साढ़े सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबारियों ने बताया कि सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 350 रुपए चमककर 40,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

यह 5 नवंबर के बाद पहला मौका है जब पीली धातु 40 हजार के पार पहुंची है। चांदी की चमक लगातार सातवें दिन बढ़ी। यह 350 रुपए की मजबूती के साथ 47,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो 4 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही तेजी से स्थानीय स्तर पर सोने-चांदी को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 6.35 डॉलर की बढ़त में 1,504.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो 05 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

चांदी हाजिर भी 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर समझौते से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों ने पीली धातु का रुख किया है। साथ ही अमेरिका में क्रिसमस पहले जारी कमजोर आर्थिक आंकड़ों का असर भी देखा जा रहा है।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए चमककर 40,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 04 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,900 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चढ़कर 30,400 रुपए पर रही।

चांदी हाजिर 350 रुपए की मजबूती के साथ 47,930 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी वायदा 483 रुपए की छलांग लगाकर 46,989 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 46200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39150 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना45660 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45900 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )