रेलवे ने सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कसा शिकंजा

0
11

8 दिन में 665 यात्री कोटा-अकलेरा पेसेंजर में बिना टिकट पकड़े, 1.91 लाख पेनल्टी वसूली

कोटा। मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विगत कई दिनों से लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।

एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक झालावाड़ रेल मार्ग पर गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा-कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी में कुल 665 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए जिनसे रेलवे ने कुल 1 लाख 91 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूला गया। उक्त आठ दिनों में इस सवारी गाड़ी में 14 नवम्बर को सर्वाधिक 122 मामलें बिना टिकट के पकड़े।

इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कई यात्रियों को पुराने अनारक्षित टिकट पर बार-बार यात्रा करने एवं बीते दिनों के पुराने तिथि के आनलाइन जनरल टिकट पर यात्रा के मामलें पकड़े गए। रेलवे ने इस अभियान से नई-नई फर्जी तरकीबों से बिना टिकट यात्रा करने वालें यात्रियों पर जबरदस्त शिकंजा कसा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।