Tri-fold smartphone: सैमसंग ला रहा है गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, जानिए डिटेल

0
3

नई दिल्ली। Samsung Galaxy Tri-fold smartphone: सैमसंग कथित तौर पर 2026 की शुरुआत में अपने मोस्टअवेटेड गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि इस डिवाइस में तीन स्क्रीन और दो हिंज होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स को पूरी तरह से नया फोल्डेबल एक्सपीरियंस मिलेगा।

बता दें कि सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप सीरीज स्मार्टफोन दुनियाभर में पहले ही बेहद पॉपुलर हैं, ऐसे में ट्राई फोल्ड फोन लाना कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

कब होगा लॉन्च
डिस्प्ले सप्लाई चेन एक्सपर्ट यंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट में इस टाइमलाइन का खुलासा किया, जहां उन्होंने कहा कि ट्रिपल-फोल्डिंग डिवाइस सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 के तुरंत बाद लॉन्च होने की उम्मीद है, जिनके 2025 की दूसरी छमाही से पहले आने की उम्मीद नहीं है। इससे पहले, गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड के 2025 में लॉन्च होने की अफवाह थी, लेकिन लेटेस्ट जानकारी से पता चलता है कि इसे 2026 की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है।

मेन स्क्रीन का साइज
सैमसंग के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में मेन डिस्प्ले का साइज 9 से 10 इंच के बीच होगा, जबकि फोल्ड होने पर इसका साइज रैक्टेंगुलर होगा। डिवाइस में एक यूनिक फोल्डेबल डिजाइन होने की संभावना है, जिसमें तीन स्क्रीन होंगी, जिसके लिए सैमसंग को हाल ही में यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस द्वारा पेटेंट दिया गया था।

फिलहाल यह सिर्फ अफवाह है और जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, आगे और भी अफवाहें और डिटेल सामने आ सकती हैं, जिससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में अगला बड़ा इनोवेशन क्या हो सकता है।

अगर अफवाहों पर यकीन किया जाए तो सैमसंग दुनियाभर में ट्राई-फोल्ड डिवाइस लॉन्च करने वाली पहली कंपनी होगी, जो इसे हुवावे की मौजूदा पेशकश से अलग करेगी, जो चीनी बाजार तक ही सीमित है। जैसे-जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन कैटेगरी डेवलप होती जा रही है, गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड आने वाले सालों में सबसे रोमांचक लॉन्च में से एक हो सकता है।