वाया सवाई माधोपुर अनन्या एक्सप्रेस में लगेगा 2 एसी इकोनॉमी कोच

0
83

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अधिकांश गाड़ियों में वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच लगाया गया है। इसी क्रम में वाया सवाई माधोपुर, कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस में 2 स्लीपर कोच के स्थान पर 2 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाया जा रहे हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जिससे यात्री अग्रिम आरक्षण का लाभ लेकर यात्रा कर सकते हैं। गाड़ी संख्या 12315/12316 कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता में कोलकाता से 28 दिसंबर एवं उदयपुर सिटी से 1 जनवरी 2024 को स्थायी रूप से 2 एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी।

कोच कम्पोजीशन:- अब इस गाड़ी में 1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, 1 सेकेण्ड क्लास वातानुकूलित कोच, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच, 8 स्लीपर कोच, 2 साधारण श्रेणी कोच एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।