iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन 120 W की फास्ट चार्जिंग के साथ लांच, जानें कीमत

0
181

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी को पहले इसे 2 दिसंबर को लॉन्च करना था लेकिन कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट आगे खिसका दी।इस फोन में वाई फाई, ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स तो दिए ही गए हैं। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है

iQOO Neo 7SE के फीचर्स

  • प्रोसेसर: iQoo ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर लगया है।
  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन से Full HD+ Amoled डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400 × 1080 पिक्सेल पर रेजलूशन मिलेगा. फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • रैम और मेमोरी: iQOO अपने इस स्मार्टफोन को कुल 5 वेरियेंट में लांच किया है जिनमें 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज, 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज, 12 GB रैम, 512 GB स्टोरेज और 16 GB रैम, 256 GB स्टोरेज के नाम शामिल हैं।
  • कैमरा: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का दूसरा मेक्रो और 2 MP का ही तीसरा डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
  • बैटरी: इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है. कंपनी ने फोन में 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है।
  • ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3 के साथ आया है। कंपनी फोन के भारतीय वेरिएंट को Funtouch OS 13 के साथ बाज़ार में उतार सकती है।
  • रंग: iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन को कंपनी ने Electronic Blue, Star Black और Galaxy जैसे 3 कलर्स के साथ पेश किया है।

iQOO Neo 7SE की कीमत
iQOO Neo 7SE को कंपनी ने फ़िलहाल चीन में लॉन्च किया है. फोन के 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 24,800 रुपये है। तो वहीं फोन के 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 27,100 रुपये है।

iQOO 11 सीरीज भी हुई लॉन्च
इस फोन को कंपनी ने iQOO 11 सीरीज के साथ पेश किया है। इस सीरीज से कंपनी ने 2 नए स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro के नाम शामिल हैं। अब कंपनी ने iQOO 11 सीरीज के साथ ही iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन को भी पेश कर दिया है। फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, wi-fi और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

iQOO 11 के फीचर्स

  • प्रोसेसर:- iQOO 11 स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
  • डिस्प्ले: इस फोन में Samsung की 6.78 इंच की E6 AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिससे 2K पर resolution मिल सकेगा । इसके साथ ही फोन में 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।
  • कैमरा: iqoo ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 13 MP का दूसरा टेलीफोटो और 8 MP का तीसरा अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैं। तो वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी: इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है, जिसके साथ 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है।