Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
205

नई दिल्ली। Xiaomi और Realme कंपनियों को टक्कर देने के लिए Samsung ने एक सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M04 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हैं। Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन कीमत में कम है, लेकिन फीचर्स के मामले में फोन में कोई कटौती नहीं की गई है।

Samsung Galaxy M04 में 6.5 इंच की बड़ी PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 720 x1600 पिक्सल है। फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मिलता है। जबकि रियर पैनल में 13MP कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही एलईडी लाइट सपोर्ट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स: Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन में Helio P35 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम दिया गया है। जो कि 4 जीबी वर्चु्अल रैम के साथ कुल 8 जीबी हो जाता है। जबकि स्टोरेज के लिए 128 GB इन-बिल्ड स्टोरेज दिया गया है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 बेस्ड OneUI सपोर्ट के साथ आती है। फोन खरीद पर 2 साल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलता है। मतलब यूजर्स को एंड्रॉइड 14 अपडेट मिलता है।

बैटरी: Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी: फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है। Galaxy M04 में फेस अनलॉक बॉयोमेट्रिक फीचर दिया गया है। बता दें कि कुछ वक्त पहले ग्लोबल मार्केट में Galaxy A04e स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था, जिसके रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर Galaxy M04 को पेश किया गया है।

कीमत और उपलब्धता: Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन की कीमत 104 डॉलर यानी 8,499 रुपये है। फोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इसकी पहली सेल 16 दिसंबर से शुरू होगी। फोन को Samsung India वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।