दिसंबर के अंत में जारी होगी CBSE परीक्षा डेटशीट, डायरेक्ट लिंक से देखें

0
181

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर महीने के अंत में परीक्षा का शेड्यूल (CBSE 10th,12th Board Exam 2022 Date Sheet) जारी किया जा सकता है।

हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। जो भी छात्र परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) में शामिल होने वाले हैं उन्हें सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसइट cbse.gov.in पर विजिट कर शेड्यूल चेक करना हुआ। छात्र ध्यान दें कि डेटशीट सब्जेक्ट वाइज जारी किया जाएगा।

इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर पाएंगे डेटशीट
1- cbse.nic.in
2- cbse.gov.in

इन स्टेप्स से करें डेटशीट डाउनलोड

  • स्टेप 1- डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं/12वीं की डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद डेट शीट का पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्टेप 4- अब इसे डाउनलोड करें और अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी ले लें।

सीबीएसई (CBSE) ने पिछले वर्ष कोरोना ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी। इस बार बोर्ड पिछले पैटर्न पर एक टर्म में ही परीक्षा (CBSE 10th,12th Exam 2022) आयोजित करेगा। बोर्ड परीक्षा और डेटशीट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।