दिल्ली बाजार/ सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, पामोलीन, बिनौला तेल की कीमतों में सुधार

0
133

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में सुधार दिखा। जबकि मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने के कारण सोयाबीन तिलहन और सोयाबीन लूज (तिलहन फसलें) के भाव अपरिवर्तित बने रहे।

कारोबारी सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 4.5 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात लगभग दो प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था, जो फिलहाल लगभग 1.5 प्रतिशत तेज है। सूत्रों ने बताया कि शादी विवाह के मौसम और जाड़े की मांग तथा विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार दिखा।

सूत्रों ने कहा कि देश के एक प्रमुख तेल-तिलहन संगठन ने सरकार से मांग की है कि किसानों की मूंगफली, सोयाबीन सहित तमाम खरीफ फसलों के बाजार में आवक शुरू होने के मौके पर उन्हें बेहतर कीमत सुनिश्चित करने के लिए सरकार को आयातित खाद्य तेलों पर आयात शुल्क लगाना चाहिये।

सूत्रों ने संगठन के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि इन संगठनों को तब भी सरकार को ऐसे ही आगे बढ़कर परामर्श देना चाहिये था कि आयात के लिए कोटा निर्धारित न किया जाये क्योंकि इससे मंडियों में सूरजमुखी तेल के कम आपूर्ति की स्थिति पैदा होगी।

उपभोक्ताओं को राहत देने के मकसद से सरकार ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया था जब विदेशों में दाम काफी टूटे हुए थे और लगभग आधे रह गये थे। कोटा निर्धारित होने की वजह से कोटे वाले हिस्से का तो आयात हो रहा है, पर बाकी आयात, आयात शुल्क के अदायगी की वजह से महंगा बैठने के कारण एकदम ठप पड़ गया।

सूत्रों ने कहा कि सीपीओ का भाव काफी टूट चुका है और सबसे सस्ता होने की वजह से विदेशों में भी इस तेल की फिलहाल मांग है। इसके अलावा मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत होने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

सूत्रों ने कहा कि किसानों द्वारा नीचे भाव में अपनी उपज नहीं बेचने से सरसों और मूंगफली तेल- तिलहन कीमतों में सुधार आया। शिकॉगो एक्सचेंज की मजबूती की वजह से सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार आया।तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,250-7,270 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,895-6,960 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,575-2,835 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,280-2,410 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,350-2,465 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,480 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,280 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,750 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,310-5,360 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,110-5,160 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।