Mahindra XUV300 टर्बो स्पोर्ट कार दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
266

नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी नई XUV300 Turbo Sport को 10.35 – 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें नया 1.2-लीटर T-GDi टर्बो-पेट्रोल मोटर अब XUV300 के साथ उपलब्ध उच्चतम-स्पेक पावरट्रेन है, जो मौजूदा 1.2 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजनों में सबसे ऊपर है। XUV300 तीन ट्रिम्स W6, W8 और W8 (O) में उपलब्ध है।

डिजाइन और फीचर्स: इस कार में डिजाइन में लाल इंसर्ट के साथ एक नया ग्लॉस ब्लैक ग्रिल मिलता है, जबकि इसके फंट्र बम्पर पर सेंट्रल एयर इनटेक पर क्रोम एलीमेंट को ब्लैक आउट किया गया है। इसमें महिंद्रा का नया ट्विन पीक लोगो भी है। महिंद्रा ने इसमें तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन पेश किए है, जिसमें ब्रॉन्ज, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक शामिल हैं।

इंटीरियर: इंटीरीयर के रूप में इसमें डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम को ऑल-ब्लैक थीम के साथ बदल दिया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें XUV300 के टॉप-स्पेक W8(O) ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच अलॉय, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री और 6 एयरबैग हैं।

मुकाबला किससे: भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger, Nissan Magnite और Tata Nexon के अपडेट XUV300 के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट से है।

इंजन: XUV300 T-GDi 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट से पावर जनरेट करता है जो 130hp और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। XUV300 में पहले से मौजूद 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल MPFI इंजन की तुलना में, नई मोटर में 250bar GDI (गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन है जो इसकी पावर और फ्यूल एफिशियंसी में सुधार करती है।

मॉडलवाइज कीमत

  • Mahindra XUV300 Turbo Sport W6 10.35 लाख रुपये
  • Mahindra XUV300 Turbo Sport W8 11.65 लाख रुपये
  • Mahindra XUV300 Turbo Sport DT 11.80 लाख रुपये
  • Mahindra XUV300 Turbo Sport W8 (O) 12.75 लाख रुपये
  • Mahindra XUV300 Turbo Sport W8 (O) DT 12.90 लाख रुपये