इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Eddy लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
346

नई दिल्ली। Hero electric Eddy Scooter Price Features: भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी (Hero Eddy) लॉन्च किया है। हीरो एडी को खासतौर पर कम्यूटर के रूप में पेश किया गया है, जिसका इस्तेमाल आप कम दूरी तय करने के लिए कर सकते हैं। शानदार लुक और फीचर्स वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी को भारत में 72,000 रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है।

कलर और फीचर्स
हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी को येलो और लाइट ब्लू जैसे 2 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया है। देखने में यह काफी स्टाइलिश है। आप अगर इसका फ्रंट लुक देखेंगे तो यह ओला एस1 सीरीज ई-स्कूटर जैसा लगता है। Hero Electric Eddy E-Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइंड माइ बाइक, इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स मोड जैसी खूबियां हैं। इसमें बूट स्पेस भी ज्यादा है। इसकी बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की डिटेल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसे 80-100 किलोमीटर प्रति चार्ज की बैटरी रेंज के साथ पेश किया जा सकता है।

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड
आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और इस सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक का जलवा देखने को मिल रहा है। हर महीने हजारों हीरो इलेक्ट्रिक बिक रहे हैं और अब खासकर युवाओं की पसंद और स्टाइलिश स्कूटर के प्रति दीवानगी देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने हीरो एडी नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। आप इसे पास के मॉल जाने में, कॉफी पीने नजदीकी कॉफी स्टोर हो या कॉलेज जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में महिंद्रा ग्रुप से हाथ मिलाया है और आने वाले दिनों में ये दोनों कंपनियां कम दाम में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। साथ ही अपना डीलरशिप भी बढ़ाने की कोशिश में है।