लिवाली कमजोर रहने से रामगंजमंडी में धनिया के भाव स्थिर रहे

0
202

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया आवक की 3800 बोरी की रही । लिवाली कमजोर रहने से धनिया के भाव स्थिर रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत से ही समान भावों पर खुलकर समान भावों पर ही बने रहे। लेवाली ठीकठाक लेकिन एवरेज बनी रही।

आल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालों में क्वालिटी अनुसार अपने कल के स्टेंड भावों पर बने रहे।धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे

धनिया बादामी 6350 से 6650 रुपये, धनिया ईगल 6750 से 7000 रुपये, धनिया स्कूटर 7100 से 7400 रुपये, धनिया रंगदार 7600 से 8400 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8600 से 9600 रुपये, धनिया पुराना 6050 से 6900 रुपये प्रति क्विंटल।