राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित, 99.56% छात्र पास

0
420

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं के बाद अब 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। दसवीं का परीक्षा परिणाम 99.56% रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 18.64% ज्यादा है। लास्ट ईयर का रिजल्ट 80.64 प्रतिशत रहा था। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 99.51 और लड़कियों का 99.52 रहा है। 12,04,606, छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए।

44,875 स्टूडेंट्स ने सेकंड जबकि 352 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है। एक छात्र का सप्लीमेंट्री आया है। इस साल 10वीं बोर्ड में 12 लाख 55 हजार 385 छात्र-छात्राएं थे। इनमें से 12 लाख 49 हजार 833 पास हुए हैं।

बोर्ड के मुताबिक दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी थे। दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763 विद्यार्थियों ने आवेदन किए। 10वीं वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 स्टूडेंट ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 स्टूडेंट ने आवेदन किए।

यहां देख सकेंगे परिणाम
बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।