नई दिल्ली। सीबीएसई ने शुक्रवार को क्लास 12 रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी वेबसाइट cbse.nic.in (जो अब cbse.gov.in हो चुका है) पर नतीजे जारी कर दिये हैं। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 का लिंक cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी आगे दिया जा रहा है। उस पर क्लिक करके आप अपना परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई ने रिजल्ट के तीन लिंक्स जारी किये हैं।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड 2021 के लिए कुल 1,36,9745 रेगुलर विद्यार्थियों ने रजिस्टर किया था। इनमें से 1,30,4561 का रिजल्ट घोषित किया गया है। 1,29,6318 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 65,184 विद्यार्थियों का परिणाम अभी प्रक्रिया में है।
परीक्षा रद्द होने के कारण बोर्ड ने इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। टॉपर्स की भी घोषणा नहीं की जाएगी। सीबीएसई 12वीं पास प्रतिशत 2021 (CBSE 12th pass percentage 2021) कुछ ऐसा रहा-
कुल छात्राएं पास – 99.67%
कुल छात्र पास – 99.13%
ट्रांसजेंडर पास – 100%
डिजिलॉकर में सीबीएसई रिजल्ट
आप digilocker.gov.in पर जाएं। अगर रजिस्टर किया हुआ है तो लॉग-इन करें, नहीं तो पहले रजिस्टर करें और फिर लॉग-इन। लॉग-इन करने के बाद आपको रिजल्ट, मार्कशीट जैसे लिंक्स दिखेंगे। CBSE class 12 result 2021 पर क्लिक करें। इसे डाउनलोड कर लें।
उमंग ऐप पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट
सीबीएसई उमंग ऐप (UMANG App) पर भी रिजल्ट जारी करेगा। आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर में जाकर उमंग ऐप डाउनलोड कर लें। ऐप में रजिस्टर करें। CBSE results से संबंधित टैब पर क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें। रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। यहां से आप अपनी मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट एसएमएस से
एसएमएस से सीबीएसई 12वीं का परिणाम देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना है- CBSE12(स्पेस)(अपना रोल नंबर)(स्पेस)(अपना एडमिट कार्ड नंबर) और 7738299899 पर भेज देना है।
जैसे – अगर आपका रोल नंबर 123456 है और आपका एडमिट कार्ड नंबर AB123456 है, तो आपको इस तरह मैसेज टाइप करना होगा- CBSE12 123456 AB123456
CBSE 12th result 2021 direct link से देखने के लिए यहां क्लिक करें। (http://cbseresults.nic.in/class12/Class12th21.htm)