13 राज्यों के 83 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी टैलेंटेक्स परीक्षा

0
1032

कोटा। देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रोत्साहन देने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा एलन टैलेंटेक्स-2020 रविवार को देश के 13 राज्यों में आयोजित की गई।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इस परीक्षा के प्रति विद्यार्थियों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। 13 राज्यों के 121 शहरों में 345 परीक्षा केन्द्रों पर हुई इस परीक्षा में 83562 विद्यार्थी शामिल हुए।

टैलेंटेक्स परीक्षा के तहत प्रमुखतया राजस्थान में 24026, महाराष्ट्र में 17209, पंजाब में 13993, गुजरात में 9813, हरियाणा में 9130, हिमाचल प्रदेश में 5894, दिल्ली में 1563, उत्तराखण्ड में 775 एवं जम्मू कश्मीर में 481 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें राजस्थान के विभिन्न शहरों में 70 परीक्षा केन्द्र बनाए गए।

इसमें प्रमुखतः कोटा में छह केन्द्रों पर 6215, जयपुर में सात केन्द्रों पर 6401, सीकर के 4 केन्द्रों पर 1337, भीलवाड़ा के दो केन्द्रों पर 631 तथा रावतभाटा के एक केन्द्र पर 468 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

निदेशक माहेश्वरी ने बताया कि कक्षा 5 से 10वीं के विद्यार्थियों के लिए होने वाली यह परीक्षा इस वर्ष तीन तिथियों में आयोजित की जा रही है। पहली परीक्षा 29 सितम्बर को मुम्बई, नवी मुम्बई एवं ठाणे के विद्यार्थियों के लिए 31 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। जिसमें 4282 विद्यार्थी शामिल हुए। शेष राज्यों के विद्यार्थियों की परीक्षा 20 अक्टूबर को होगी।

यह परीक्षा तीन तिथियों में देश के 29 राज्यों के 418 शहरों में आयोजित होगी। परीक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स, बाॅयोलाॅजी एवं लाॅजिकल मेंटल एबिलिटी के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, टेस्ट की अवधि दो घंटे होगी एवं माध्यम अंग्रेजी रहेगा।

पेपर एनसीईआरटी के सिलेबस पर आधारित होता है। परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों को 1.25 करोड़ रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इन विद्यार्थियों को 2020-21 के अकादमिक सत्र के लिए 90 प्रतिशत तक स्काॅलरशिप दी जाएगी।