नई दिल्ली। Samsung कम्पनी ने सोमवार को Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है।
इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसे वेगन लेदर फिनिश के साथ दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी F55 को भारत में अपने सेगमेंट में सबसे हल्का और सबसे पतला लेदर फोन होने का दावा किया गया है। इसके साथ ही फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा है।
भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G फोन का 8GB + 128GB वैरिएंट भारत में 26,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 32,999 रुपये है। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन – एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक में पेश किया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आएगा। फोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है।
सैमसंग का गैलेक्सी F55 एंड्रॉयड 14-आधारित वन यूआई 6.1 के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा की बात करें तो फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड यूनिट और 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।