Monday, June 17, 2024
Home Blog Page 4536

झड़ते बालों को मजबूत करेगा अदरक का तेल

झड़ते बालों और डेंड्रफ ने अगर आपकी भी रातों की नींद उड़ा रखी है तो अदरक का इस्तेमाल करके देखिए। यकीन मानिए जो काम  महंगे हेयर प्रॉडक्ट्स नही कर पाए अदरक का ये आसान सा उपाय कर देगा।

बाल बढ़ाने और डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए अदरक का उपयोग एक बेहद सस्ता और चमत्कारी उपाय है। ये न सिर्फ प्राकृतिक तरीके से बालों को लम्बा और मजबूत बनाता है बल्कि जड़ से डेंड्रफ भी खत्म करता है।

आइए जानते हैं कैसे करें अदरक का इस्तेमाल
अदरक को छीलकर उसे कद्दुकस कर लें। इसके बाद इसका रस निकालकर एक बर्तन में रख लें। 2 चम्मच अदरक के जूस में 2 चम्मच जैतून का तेल अच्छी तरह मिलाएं। अब इस तेल को 40 मिनट के लिए बालों की जड़ो में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें।अदरक के इस तेल को हफ्ते में 2 बार लगाएं। याद रखें इस मिश्रण को आप हर बार नया ही बनाएं। आप पुराने मिश्रण को पहले से ही बनाकर नहीं रख सकते। 
आप डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ अदरक के रस से भी 10 से 15 मिनट तक बालों में मालिश कर सकते हैं। 

नोट  – इस्तेमाल से पूर्व किसी विशेषज्ञ की राय अवश्य लें 

थर्ड पार्टी प्रॉडक्ट्स की बिक्री में फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम, सख्त हुआ रिजर्व बैंक

बैंकों के खिलाफ भी बैंकिंग लोकपाल में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ग्राहक

मुंबई। पहली बार इंश्योरेंस पॉलिसी या म्यूचुअल फंड स्कीम जैसे थर्ड पार्टी प्रॉडक्ट्स को गलत तरीके से बेचने के लिए बैंकों की जिम्मेदारी तय की गई है। अब ग्राहक मोबाइल और डिजिटल बैंकिंग सर्विस के लिए बैंकों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों की ओर से थर्ड पार्टी इन्वेस्टमेंट प्रॉडक्ट्स की बिक्री में पैदा हुई गड़बड़ियों समेत बैंकिंग ऑम्बड्समैन स्कीम 2006 का दायरा बढ़ा दिया है। संशोधित स्कीम के तहत ग्राहक मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिग सर्विस को लेकर रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन नहीं करने पर बैंकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

संशोधन के बाद फैसला देने का लोकपाल का आर्थिक न्यायक्षेत्र 10 लाख रुपये से दोगुना कर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। लोकपाल को कानूनी लड़ाई लड़ने में शिकायतकर्ता के बर्बाद हुए वक्त, इस प्रक्रिया की लागत, उत्पीड़न और मानसिक पीड़ा के लिए एक लाख रुपये तक का मुआवजा तय करने का अधिकार दिया गया है।

ग्राहकों के पास शिकायत के उन वैसे मामलों की भी अपील कर सकते हैं जो क्लोज कर दिए गए हैं।अब तक इंश्योरेंस पॉलिसी या म्यूचुअल फंड लेने के बाद फर्जीवाड़े का पता चलने पर ग्राहकों को संबंधित इंश्योरेंस कंपनी या म्यूचुअल फंड के पास ही गुहार लगाना पड़ता था। यह दुनियाभर में लागू कानूनों के मुताबिक नहीं था।

मसलन, पिछले साल यूके के चार बड़े बैंकों बार्क्लेज, एचएसबीसी, लॉयड्स और आरबीएस को पेमेंट प्रॉटेक्शन इंश्योरेंस की गलत जानकारी देने के एवज में भारी जुर्माना भुगतना पड़ा। न्यायक्षेत्र के आधार पर देश में अभी कुल 20 बैंकिंग लोकपाल कार्यरत हैं। पीड़ित ग्राहक ईमेल या पोस्ट के जरिए लोकपाल में शिकायत कर सकते हैं।

इससे पहले उन्हें संबंधित बैंक के शिकायत निवारण विभाग से संपर्क कर जवाब के लिए 30 दिनों तक इंतजार करना होगा। अदालतों से इतर लोकपाल में शिकायत की कोई फी नहीं ली जाती है। हालांकि, अगर समय-सीमा खत्म होने या किसी दूसरे कोर्ट में सुनवाई हो जाने की स्थिति में वह शिकायत सुनने से इनकार कर सकता है।

वित्त वर्ष 2016 में बैंकिंग लोकपाल को 1.03 लाख शिकायतें मिलीं जिनमें 95 प्रतिशत का निपटारा हो गया। इनमें सबसे ज्यादा 34 प्रतिशत शिकायतें वादा पूरा नहीं करने और नियमों का उचित पालन नहीं करने से जुड़ी थीं। वहीं, एटीएम डेबिट कार्ड की 12.71 प्रतिशत जबकि क्रेडिट कार्ड की 8.49 प्रतिशत शिकायतें आईं। बाकी की शिकायतें पेंशन, फालतू के चार्ज, लोन, जमा आदि से जुड़ी थीं।

अब ऑनलाइन रेल टिकट उधार में बुक कराएं

0

नई दिल्ली। अब रेल यात्री यात्रा करने से पहले अपने रेल टिकट को उधार में बुक करा सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रैवल कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस सर्विस को शुरू किया है।

पांच दिन पहले बुक करना होगा रेल टिकट
आईआरसीटीसी ने ‘बुक नाओ पे लेटर’ स्कीम के तहत इस सुविधा को लॉन्च किया है। इस स्कीम में यात्रा की तारीख से पांच दिन पहले टिकट बुक कराना होगा। यात्रियों को टिकट का पेमेंट देने के लिए 14 दिनों का वक्त मिलेगा। हालांकि यात्रियों को टिकट की कुल लागत का 3.5 फीसदी अतिरिक्त चार्ज देना होगा। कंपनी ने इस सर्विस को 15 दिन पहले शुरू किया था और अभी तक इस सेवा का 50 लोग इस्तेमाल भी कर चुके हैं।

नहीं दिया पैसा तो लगेगा जुर्माना
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति 14 दिनों के अंदर उधार में बुक किए टिकट का पैसा नहीं देगा तो उस पर फाइन लगा दिया और तब तक उसे आगे टिकट बुक करने नहीं दिया जाएगा जब तक वो बकाए पैसे को जमा नहीं कर देता। बार-बार इस तरह का डिफॉल्ट करने वाले लोगों को अकाउंट कैंसिल कर दिया जाएगा।

ऐसे करा जाएगा लोगों का टिकट बुक
आईआरसीटीसी लोगों की क्रेडिट हिस्टरी, सीबिल स्कोर, टिकट बुक कराने का इतिहास, लॉगिन करने की हिस्टरी और ऑनलाइन बुकिंग करने के पैटर्न से क्रेडिट लिमिट तय करेगा।

इससे पहले शुरू की थी कैशबैक सर्विस
आईआरसीटीसी भी अब ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को कैशबैक देगा। इसके लिए आईआरसीटीसी ने एमवीजा पेमेंट सर्विस को अपनाया है। कैशबैक लेने के लिए एमवीजा के जरिए टिकट का पेमेंट करना होगा। यात्रियों को इसके लिए मोबाइल में एमवीजा ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक कराना होगा।

वॉलेट टू वॉलेट ट्रांजेक्शन को अनुमति जल्दी ही

नई दिल्ली। आने वाले समय में एक मोबाइल वॉलेट से दूसरी कंपनी के मोबाइल वॉलेट का पेमेंट लेने की सुविधा मिल सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाने वाली है। सरकार यदि यह फैसला करती है तो किसी एक कंपनी के मोबाइल वॉलेट से लेनदेन के लिए यह जरूरी नहीं रह जाएगा कि सामने वाले के पास भी उसी कंपनी का मोबाइल वॉलेट हो।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सरकार जल्द इसके लिए दिशानिर्देश जारी करने वाली है। इसके लिए सरकार प्री पेड इंस्ट्रूमेंट्स यानी पीपीआई के मौजूदा नियमों में ढील देने की तैयारी में है। ऐसा होने पर मोबाइल वॉलेट से भी उसी तरह लेनदेन संभव हो जाएगा जैसे फिलहाल एक एटीएम कार्ड से किसी दूसरे बैंक के एटीएम से भी पैसे निकाले जाते हैं।

दिशानिर्देशों पर सहमति

रिपोर्ट के मुताबिक 21 जून को कैबिनेट सचिव की अगुवाई में एक बैठक में हुई थी, जिसमें बैंकिंग, सूचना व तकनीकी विभाग समेत दूसरे संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में पीपीआई के लिए नए दिशानिर्देश लाने पर काफी हद तक सहमति बन गई है।

50 से ज्यादा मोबाइल वॉलेटदेश में

फिलहाल 50 से ज्यादा प्री पेड इंस्ट्रूमेंट्स हैं, जिसे हम बोलचाल की भाषा में मोबाइल वॉलेट कहते हैं। यदि नई व्यवस्था लागू कर दी गई तो मोबाइल वॉलेट सुविधा मुहैया कराने वाली हर कंपनी को एक तय मानदंड की तकनीक अपनानी होगी। दिक्कत यह है कि अभी कई कंपनियां तकनीक के लिहाज से काफी पिछड़ी हुई हैं।

टेस्ला की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस वाली कार जल्द ही

न्यूयॉर्क। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने कहा कि वह जल्द ही म्यूजिक स्ट्रीमिंग में कदम रखने जा रही है। इस जानी-मानी कार निर्माता कंपनी ने इसके लिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाली कंपनी स्पॉटिफाइ के साथ टाई-अप किया है।

टेस्ला के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें लगता है कि कार चलाते समय यह एक असाधारण अनुभव होगा। इसके जरिए हमारे यूजर्स अब इलेक्ट्रिक कार चलाते हुए म्यूजिक भी सुन पाएंगे।’टेक वेबसाइट रिकोड की मानें तो टेस्ला कस्टमर्स के लिए सबसे पहले रेडियो टाइप प्लैटफॉर्म लेकर आएगी। माना जा रहा है कि टेस्ला, ऐपल म्यूजिक को चुनौती देने के लिए खुद की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस लाने जा रही है।

चीन ने रोकी कैलाश मानसरोवर यात्रा, 50 भारतीय तीर्थयात्रियों को प्रवेश नहीं

0

नई दिल्ली। चीन ने बारिश और भूस्खलन की वजह से सिक्किम के नाथुला दर्रा के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए 50 भारतीय तीर्थयात्रियों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही भारत ने इस मुद्दे को बीजिंग के समक्ष उठाया है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा कि मानसरोवर यात्रियों को नाथुला दर्रे से गुजरने में कुछ परेशानियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को चीन के समक्ष उठाया गया है और इस पर दोनों पक्षों में चर्चा हुई है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीपीईसी और भारत के एनएसजी सदस्यता के दावे समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर तनाव है।   

सूत्रों ने बताया कि मानसरोवर की यात्रा पर गए 47 यात्रियों और संपर्क अधिकारियों को रोक दिया गया है, क्योंकि लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से चीनी क्षेत्र की सड़क बह गई है। भारतीय तीर्थयात्रियों से कहा गया है कि उन्हें आगे जाने की इजाजत मौसम और सड़क की हालत में सुधार के बाद दी जाएगी।  

डीएचएल भारत में करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश

नई दिल्ली । लॉजिस्टिक सर्विसेज की ग्लोबल कंपनी डीएचएल आने वाले वर्षों में भारत में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है। मौजूदा समय में यह अपने ग्राहकों के साथ जीएसटी के अनुरूप तैयार होने के लिए काम कर रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून को एक जुलाई से देशभर में लागू करने जा रही है।

देश में जीएसटी के लागू होने के बाद संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी की योजना अगले तीन के चार वर्ष में भारत में दस करोड़ डॉलर से ज्यादा निवेश की है। इसका इस्तेमाल वह आपूर्ति श्रृंखला परिचालन का विस्तार करने में करेगी।डीएचएल ग्राहक समाधान और नवोन्मेष के जीवन रक्षा विज्ञान एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के अध्यक्ष स्कॉट एलिसन ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए नए समाधान कैसे तैयार किए जाएं इसके लिए हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

हमारा विशेष फोकस जीएसटी और तात्कालिक चुनौतियां पर है। उन्होंने बताया कि जीएसटी अनुपालन को देखते हुए हम अपने ग्राहकों की मदद करना चाहते हैं। ऐसा इसलिए ताकि वे इसके लिए संभावित तौर पर तैयार हो सकें। एलिसन ने यह बात 20-23 जून को सिंगापुर में आयोजित हुए 17वें डीएचएल ग्लोबल लाइफ साइंसेज एंड हेल्थकेयर कांफ्रेंस के दौरान एक साक्षात्कार में कही है।

 

ई-ग्राम डिजिटल की सेवाएं राजस्थान के 22 जिलों में जारी

0

जयपुर| अंगूठेके माध्यम से सभी आधार इनेबल्ड सेवाओं को आसान और उपयोगी बनाने के लिए ई-ग्राम डिजिटल ने शुक्रवार को राजस्थान के 22 जिलों में सेवाआें की लॉन्चिंग की। ई-ग्राम डिजिटल के चेयरमैन आैर प्रबंध निदेशक पं. सुधांशु शुक्ला ने एक समारोह में प्रदेश में इन सेवाओं को जारी किया।

शुक्ला ने बताया कि अभी उत्तर प्रदेश में इन सेवाओं को शुरू किया जा चुका है अौर अब राजस्थान में संचालन शुरू होने के बाद अगले 15 दिन में गुजरात आैर मध्य प्रदेश में भी नेटवर्क शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी इन सेवाओं के संचालन के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम कर रही है। इसके तहत 3000 रुपए की वन टाइम फीस और 7000 रुपए की विशेष डिवाइस की कीमत अदा करनी होगी।

ई-ग्राम डिजिटल से जुड़ने के बाद मिनी बैंक और मिनी एटीएम, यूटिलिटी बिल पेमेंट, हैल्थ व्हीकल इंश्योरेंस, मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच रीचार्ज, एयर, बस और मूवी टिकट, होटल बुकिंग जैसी कई सेवाएं अंगूठे के माध्यम से ही संचालित की जा सकती है। 15 जुलाई को कंपनी के पोर्टल की लॉन्चिंग की योजना है। 

भारत की पहली राष्ट्रीय डेटा रिपोजिटरी 28 जून को लॉन्च करेगी सरकार

0

नई दिल्ली । सरकार अगले हफ्ते भारत की पहली राष्ट्रीय डेटा रिपोजिटरी (एनडीआर) को लॉन्च करेगी, जो कि तेल एवं गैस की खोज और उत्पादन के लिहाज से भविष्य के उपयोग के लिए देश के विशाल तलछटी डेटा (सेडिमेंटरी डेटा) को समेकित, संरक्षित और उसका रखरखाव करेगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 28 जून को राष्ट्रीय डेटा रिपोजिटरी (एनडीआर) को लॉन्च करेंगे, जो कि भारत को खुले रकबा लाइसेंसिंग शासन (ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रणाली) की तरफ बढ़ने में मददगार होगा, जहां कंपनियां उन क्षेत्रों का चयन कर पाएंगी जहां वो तेल एवं गैस की तलाश करना चाहती हैं।

मौजूदा समय में सरकार एक अन्वेषण लाइसेंसिंग दौर में बोली लगाने के लिए पेशकश किए जाने वाले क्षेत्रों का चयन और उनकी हदबंदी (सीमांकित) करती है। एक आधिकारिक सूत्र ने जानकारी दी है कि खुले रकबा लाइसेंसिंग शासन (ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रणाली) के तहत, कंपनियां एनडीआर पर जा सकती हैं और वो वर्तमान उत्पादन क्षेत्रों और क्षेत्रों का पता लगाने के लिए आंकड़ों को देख सकती हैं।

उन क्षेत्रों में से जो किसी भी लाइसेंसधारी के अधीन नहीं हैं तब वे उसके लिए एक उपयुक्त क्षेत्र तैयार कर सकते हैं और अन्वेषण एवं उत्पादन करने में रुचि प्रकट कर सकते हैं। एक बार क्षेत्र का चयन हो जाने के बाद सरकार इसे बिडिंग प्रक्रिया में शामिल कर सकती है।

31 हजार के पास पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने लगाया 55 अंकों का गोता

मुंबई। शेयर मार्केट में हफ्ते के आखिरी और महीने के तीसरे कारोबारी सत्र में निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे चला गया और 31 हजार के स्तर पर बंद हुआ। ये ही हाल निफ्टी का देखने को मिला जो 55 अंकों का गोता लगाकर के 9575 के स्तर पर बंद हुआ।  जहां निफ्टी पर 39 अंक गिरकर बंद हुए, वहीं 12 स्टॉक्स में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 153 अंकों की गिरावट के साथ 31138 पर बंद हुआ। 

इस वजह से रही गिरावट
शेयर मार्केट में गिरावट की जो वजह रही उसमें ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली और यूरोपियन मार्केट की कमजोर शुरुआत का भी असर मार्केट पर देखने को मिला। 

रुपये में दिखी मजबूत शुरुआत
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई, लेकिन शाम को बंद होते वक्त यह कमजोरी के साथ बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 64.56 के स्तर पर खुला था, जो शाम को 8 पैसे गिरकर 64.51 पर बंद हुआ।इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोर शुरुआत देखी गई और ये 13 पैसे गिरकर 64.63 के स्तर पर खुला था। बंद होते वक्त ये 3 पैसे की मजबूती के साथ 64.55 पर बंद हुआ था। 

मिडकैप शेयरों में यह टूटे
मिडकैप शेयरों में भारत फोर्ज, एक्साइड, हैवेल्स इंडिया और गोदरेज इंडस्ट्रीज 2.1-1.25 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, फोर्टिस हेल्थ, कर्नाटक बैंक, उज्जास एनर्जी और फेडर्स लॉयड 6.4-2.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।

मिडकैप शेयरों में यह चढ़े
हालांकि मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल, ओबीसी और बायोकॉन 2.6-1.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में हिमतसिंगका सीड, सिग्निटी टेक, शिल्पी केबल, भूषण स्टील और हिंदुस्तान मीडिया 11.7-4.5 फीसदी तक उछले हैं।