Honor 200 फोन कर्व्ड डिस्प्ले, 100W चार्जिंग, 108MP कैमरा के साथ लॉन्च

0
7

नई दिल्ली। ऑनर कम्पनी ने अपने नए Honor 200 Series स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। सीरीज में स्टैंडर्ड, प्रो और लाइट वेरिएंट शामिल हैं। बता दें कि पिछले महीने चीन में भी इन फोन को लॉन्च किया गया था और इनके ग्लोबल वेरिएंट में भी समान स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। तीनों मॉडल में OLED डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी है। कितनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और क्या है खास, डिटेल में जानिए सबकुछ…

स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 200 और 200 प्रो में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसके किनारे कर्व्ड हैं। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। ऑनर 200 के डिस्प्ले में 2664×1200 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन मिलता है है, जबकि प्रो मॉडल में 2700×1224 पिक्सेल रिजॉल्यूशन मिलता है। दोनों मॉडल के डिस्प्ले में AI सर्कैडियन नाइट डिस्प्ले, लो ब्लू लाइट और TUV फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। दोनों फोन में एक ही डिजाइन है, जिसमें पिल शेप कैमरा आइलैंड और बैक पैनल पर टेक्सचर्ड पैटर्न है।

फोटोग्राफी के लिए, ऑनर 200 और 200 Pro दोनों में ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, बस कैमरा सेंसर में थोड़ा अंतर है। स्टैंडर्ड मॉडल में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल 1/1.56-इंच का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल OIS+EIS टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। वहीं, प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्सेल 1/1.3-इंच H9000 मेन सेंसर और OIS+EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। दोनों ही स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन AI कैमरा फीचर के साथ आते हैं।

Honor 200 मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ है। दूसरी ओर, Honor 200 Pro मॉडल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है और यह केवल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों फोन 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200 एमएएच की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। प्रो वेरिएंट में 66W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, दोनों मॉडल मैजिक पोर्टल, मैजिक कैप्सूल, मैजिक लॉक स्क्रीन जैसे AI फीचर्स के साथ एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0 पर चलते हैं।

ऑनर 200 लाइट की बात करें तो यह स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल का किफायती वर्जन है। इसमें 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सेल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है।

मॉडलवाइज कीमत
ऑनर 200 सीरीज स्मार्टफोन ओशन सियान (प्रो), एमरल्ड ग्रीन (स्टैंडर्ड), मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। ऑनर 200 प्रो की शुरुआती कीमत £699.99 (करीब 75,000 रुपये) है और इसके ग्राहकों को मुफ्त में हरमन कार्डन ओनिक्स स्टूडियो 8 स्पीकर मिलेगा। जबकि ऑनर 200 की शुरुआती कीमत £499.99 (करीब 53,500 रुपये) है जिसके साथ JBL Charge 5 WiFi मुफ्त मिलेगा। दोनों ही मॉडल 26 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ऑनर 200 लाइट की कीमत £279.99 (करीब 30,000 रुपये) है।