टेस्ला की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस वाली कार जल्द ही

0
746

न्यूयॉर्क। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने कहा कि वह जल्द ही म्यूजिक स्ट्रीमिंग में कदम रखने जा रही है। इस जानी-मानी कार निर्माता कंपनी ने इसके लिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाली कंपनी स्पॉटिफाइ के साथ टाई-अप किया है।

टेस्ला के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें लगता है कि कार चलाते समय यह एक असाधारण अनुभव होगा। इसके जरिए हमारे यूजर्स अब इलेक्ट्रिक कार चलाते हुए म्यूजिक भी सुन पाएंगे।’टेक वेबसाइट रिकोड की मानें तो टेस्ला कस्टमर्स के लिए सबसे पहले रेडियो टाइप प्लैटफॉर्म लेकर आएगी। माना जा रहा है कि टेस्ला, ऐपल म्यूजिक को चुनौती देने के लिए खुद की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस लाने जा रही है।