Infinix का 108MP कैमरा वाला सस्ता फोन 21 जून को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
16

नई दिल्ली। भारत में Infinix Note 40 5G का लॉन्च अगले हफ्ते होगा इस बात का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। यह स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro 5G लाइनअप में शामिल होगा जिसे इस साल अप्रैल में देश में पेश किया गया था।

कंपनी ने हैंडसेट के डिज़ाइन और कलर ऑप्शन से जुड़ी कई डिटेल्स लीक कर दी हैं। Infinix Note 40 5G फोन को पिछले महीने फिलीपींस में लॉन्च किया गया था और भारत में भी इसी तरह के संस्करण के आने की उम्मीद है।

Infinix Note 40 5G भारत में 21 जून को लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी जो रेक्टंगुलर मॉड्यूल में होगी। डिस्प्ले में बहुत पतले बेज़ेल्स और फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर को रखने के लिए सेंटर एलाइन पंच होल कटआउट है।

वहीं इनफिनिक्स नोट 40 5G फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैंडसेट के नीचे किनारे पर है, जबकि दाहिने किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। स्मार्टफोन को देश में ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की भी पुष्टि की गई है।

फीचर्स
Infinix Note 40 5G के भारतीय वेरिएंट में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन होगी। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। हैंडसेट में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 15W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की भी पुष्टि की गई है। Infinix Note 40 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।

Infinix Note 40 5G के लिए कंपनी ने JBL के साथ पार्टनरशिप की है जिससे फोन में अच्छा साउंड सिस्टम मिल जाएगा, जैसा कि Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G में देखा गया है। इस सिस्टम के बारे में दावा किया जाता है कि यह इमर्सिव ऑडियो, 360-डिग्री सीमेट्रिकल साउंड और एक बूस्टेड बास के साथ आता है।