झड़ते बालों और डेंड्रफ ने अगर आपकी भी रातों की नींद उड़ा रखी है तो अदरक का इस्तेमाल करके देखिए। यकीन मानिए जो काम महंगे हेयर प्रॉडक्ट्स नही कर पाए अदरक का ये आसान सा उपाय कर देगा।
बाल बढ़ाने और डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए अदरक का उपयोग एक बेहद सस्ता और चमत्कारी उपाय है। ये न सिर्फ प्राकृतिक तरीके से बालों को लम्बा और मजबूत बनाता है बल्कि जड़ से डेंड्रफ भी खत्म करता है।
आइए जानते हैं कैसे करें अदरक का इस्तेमाल
अदरक को छीलकर उसे कद्दुकस कर लें। इसके बाद इसका रस निकालकर एक बर्तन में रख लें। 2 चम्मच अदरक के जूस में 2 चम्मच जैतून का तेल अच्छी तरह मिलाएं। अब इस तेल को 40 मिनट के लिए बालों की जड़ो में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें।अदरक के इस तेल को हफ्ते में 2 बार लगाएं। याद रखें इस मिश्रण को आप हर बार नया ही बनाएं। आप पुराने मिश्रण को पहले से ही बनाकर नहीं रख सकते।
आप डेंड्रफ से जड़ से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ अदरक के रस से भी 10 से 15 मिनट तक बालों में मालिश कर सकते हैं।
नोट – इस्तेमाल से पूर्व किसी विशेषज्ञ की राय अवश्य लें