रामगंजमंडी में धनिया की आवक घटी, भाव स्थिर रहे

0
603

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिये की 10000 बोरी की आवक रही। कारोबारियों के अनुसार बाजार समान भावों पर खुले। बाद में भी लगभग समान भावों पर ही बने रहे। हालांकि कुछ बादामी क्वालिटी के मालों में 50 रुपये की हल्की कमजोरी दिखाई दी। बढ़िया ईगल, स्कूटर व रंगदार मालो में लेवाली ठीकठाक बनी रही। माल कल की अपेक्षा दो से तीन हजार बोरी कम आया। ऑल-ऑवर बाजार लगभग सभी क्वालिटी के मालों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल के अप-डाउन के साथ स्टेंड भावों पर बने रहे।

पुराना धनिया भाव-5500-6300 नया घनिया- 10000 बोरी मार्केट स्टैंड धनिया बादामी-5800/6350 धनिया ईगल- 6500/7100 स्कूटर धनिया- 7000/7650 रगंदार क्वालिटी-8000/14800 रुपये प्रति क्विंटल। कलौजी 14500/16800 लहसुन -1500-4500 मेथी 5100/5350 अजवाईन-8800-13500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन -5600/5970 सरसों 5200-5570 अलसी 5700/5850 तारामीरा- 4800-5000 मसूर -5200-5500 नया चना 4500/4670 पुराना उड़द-2000/5000 नया उड़द – 5750/6800 गेहू 1670/1850 ज्वार 4200/4750 मक्का पीली 1250/1300 मक्का सफेद 1200/1450 ईसबगोल -8300/9500 अश्वगन्धा -11000-26000 रुपये प्रति क्विंटल।