मुकेश अंबानी को ईमेल पर मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

0
48

मुंबई। Threat to kill Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने बताया कि 27 अक्तूबर को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें 20 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

पुलिस ने आगे बताया कि ईमेल में 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पिछले साल भी मिली थी धमकी: बता दें कि बीते वर्ष अक्टूबर में दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन किया था। शख्स ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी, नीता अंबानी का नाम लेकर उनकी जान लेने की धमकियां भी दी थीं।

साल 2021 के फरवरी महीने में मुकेश अंबानी के घर के पास एक लावारिस एसयूवी मिली थी। इस एसयूवी में करीब 20 जिलेटिन की छड़ें ओर एक चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।