सेंसेक्स पहली बार 76 हजार पार जाकर लाल निशान पर बंद, निफ्टी 23 हजार से नीचे

0
35

नई दिल्ली। Stock Market Closed: सोमवार के कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स शाम होते होते 19.89 अंक या 0.03% गिरने के बाद 75,390.50 स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 24.65 अंक या 0.11% गिरने के बाद 22,932.45 स्तर पर बंद हुआ है।

मालूम हो कि, आज सेंसेक्स पहली बार 76000 के स्तर को पार कर गया है। दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर सेंसेक्स हरे निशान पर कारोबार करते हुए अपने ऑल टाइम हाई पर रहा। दोपहर के कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 599.29 अंक चढ़कर 76,009.68 के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में दिन के ऊपरी स्तरों से 600 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी भी पहली बार 23100 के पार पहुंचा। हालांकि उसके बाद मुनाफावसूली शुरू होने से बाजार में बिकवाली हावी हो गई, जिससे प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर सपाट बंद हुए।

निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर
एनएसई निफ्टी भी वैश्विक बाजारों में तेजी और आशावादी निवेशकों की भावनाओं के साथ अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 153.7 अंक बढ़कर 23,110.80 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
शेयर बाजार के कामकाज में बंपर तेजी के बीच डिवीज लैब, इंडसइंड बैंक, एलटीआई माइंडट्री, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और लार्सन के शेयरों में बंपर तेजी दर्ज की गई जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, विप्रो, ओएनजीसी, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ, आयशर मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई। शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति के वक्त बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी फार्मा और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है।