कोटा व्यापार महासंघ की नियमों में सरलीकरण की मांग
कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त को मेल द्वारा ज्ञापन भेज कर व्यापारियों के प्रति नियमों में सरलीकरण किए जाने की मांग की है। इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार सिंह से वार्ता कर के व्यापारियों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया ।
उन्होंने बताया कि दशहरा दीपावली जैसे मुख्य त्योहार एवं आने वाले समय में शादी विवाह के सीजन को देखते हुए जिस तरह से बाजारों में जगह- जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है एवं ₹ 50 हजार से अधिक की नगदी पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है, उसे पर रोक लगाई जाए।
क्योंकि व्यापारियों का यह मुख्य सीजन होता है और ₹ 50 हजार में कुछ भी माल नहीं आता है । अतः इसके नियमों में सरलीकरण किया जाए। इस पर शहर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा शहर में पुलिस प्रशासन के अलावा भी कई प्रशासनिक टीमों द्वारा सघन जांच अभियान चुनाव होने तक चलाया जा रहा है।
चुनाव आयोग के नियमों के अनुरूप किसी भी प्रकार की नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से ऑनलाइन चुनाव आयोग को देने के हमारे पास आदेश हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के तहत व्यापार एवं उद्योग जगत को नियमावली की विस्तृत जानकारी शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।