Svitch Bike ने पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल CSR 762, जानिए कीमत

0
299

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक-टू व्हीलर कंपनी Svitch Bike ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल CSR 762 को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे किफायती ई-बाइक में से एक है। कंपनी ने इसी साल फरवरी में घोषणा की थी कि वे 2021 के आखिरी तक एक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक लॉन्च करेंगे।

बाइक की खासियत की बात करें तो कंपनी का कहना है कि CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3.6KW की बैटरी के साथ आती है। खास बात है कि बैटरी को आसानी से निकाला जा सकता है। बाइक की टॉप स्पीड 110 किमी. प्रति घंटा की है, जबकि फुल चार्ज होकर यह 120 किलोमीटर तक की रेंज देती है। बाइक में 30 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें यूजर अपना हेल्मेट, राइडिंग गियर्स, फोन चार्जर और अन्य सामान रख सकते हैं।

स्विच बाइक का कहना है कि भारत सरकार की 40 हजार रुपये तक की सब्सिडी के साथ इस ई-मोटरसाइकिल की कीमत 165,000 रुपये से 1,90,000 रुपये तक होगी। कंपनी का दावा है कि उसने पूरे भारत में डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ 125 टचप्वाइंट स्थापित किए हैं और 250 अन्य टचप्वाइंट जल्द जोड़े जाएंगे। इन टचप्वाइंट में ग्राहकों के लिए बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी होगा।