Stock Market: सेंसेक्स 303 अंक टूटकर 73,221 पर और निफ्टी 22,250 से नीचे

0
25

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान कमजोरी दिखी। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर सेंसेक्स 303.43 (0.41%) अंक टूटकर 73,221.12 पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 90.46 (0.41%) अंक फिसलकर 22,212.05 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

गुरुवार को बाजार में शुरुआत से उतार-चढ़ाव और बिकवाली का दबाव बना रहा। बाजार में विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। माना जा रहा है कि देश में जारी लोकसभा चुनावों के परिणामों को देखते हुए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। बाजार का वोलैटिलिटी इंडेक्स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

आज सेंसेक्स 33.10 अंक या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 73,499.49 अंक पर खुला है। वहीं निफ्टी 16.80 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 22,285.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर हैं।वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।वॉल स्ट्रीट बुधवार को मिश्रित रुख के साथ समाप्त हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत चढ़कर 83.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 6,669.10 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।