सेंसेक्स 193 अंक उछलकर पहली बार 53,000 अंक के ऊपर बंद, निफ्टी 15,879 पर

0
502

मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद क्लोजिंग के समय के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 193 पॉइंट (0.37%) ऊपर 53,054 पॉइंट पर रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 61 पॉइंट (0.39%) की मजबूती के साथ 15,879 पॉइंट पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,105 जबकि निफ्टी 15,893 तक गया था।

सेंसेक्स और निफ्टी को टाटा स्टील, JSW स्टील, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, UPL, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, HDFC में जबर्दस्त खरीदारी का सपोर्ट मिला। टाइटन, ONGC, मारुति, SBI लाइफ, श्री सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और M&M में बिकवाली से बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स पर दबाव बना।

दिग्गज शेयरों में उथल-पुथल के बीच निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों पर विशेष ध्यान दिया। निफ्टी मिड में 0.71% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.61% की मजबूती रही। निफ्टी मेटल और रियल्टी इंडेक्स में लगभग दो पर्सेंट का उछाल आया। टाटा स्टील में 5% का उछाल आया। ऑटो, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में गिरावट रही।

इनवेस्ट19 के फाउंडर और सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, आज शेयर बाजार में ‘न्यूट्रल डे’ रहा। अब बाजार में गिरावट या तेजी, जो भी आएगी, वो तेज होगी। बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ लेकिन कुछ शेयरों में अच्छी-खासी गतिविधि देखने को मिली। हाई वैल्यूएशन के चलते लार्ज कैप पर बने दबाव के बीच मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।

निफ्टी के मेटल इंडेक्स में लंबे समय तक कंसॉलिडेशन होने के बाद आज 2% से ज्यादा का उछाल आया। ऑटो सेक्टर ने बाजार को अंडरपरफॉर्म किया। सेमीकंडक्टर की कमी ने लग्जरी ऑटो और एंसिलियरी कंपनियों को हिला दिया। निफ्टी ऑटो दोपहर से पहले 0.68% गिर गया था।

विदेशी बाजारों में कमजोर रुझानों के बावजूद घरेलू बाजार आज मजबूती के साथ खुले। भारी बिकवाली के चलते हुई गिरावट में निफ्टी को 15,780 पॉइंट पर सपोर्ट मिला। मोतीलाल ओसवाल के (हेड-टेक्निकल & डेरिवेटिव्स रीसर्च) चंदन तापड़िया के मुताबिक, तेजड़ियों के कमान संभालने पर निफ्टी 15,893 पॉइंट तक पहुंच गया। निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई क्लोजिंग दी है।

तापड़िया के मुताबिक, बाजार का ट्रेडिंग पैटर्न बताता है कि आज निचले स्तरों पर जमकर खरीदारी हुई। अगर निफ्टी 15,800 से ऊपर बना रहा तो 16,000 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। यह लेवल पार होने पर बेंचमार्क इंडेक्स 16,200 को छूने की कोशिश करेगा।