मुंम्बई। बॉलिवुड के सबसे चहेते कलाकारों में से एक दिलीप कुमार का बुधवार को सुबह निधन हो गया। दिलीप कुमार को बॉलिवुड का पहला सुपरस्टार माना जाता है और उन्होंने एक से बढकर एक सुपरहिट फिल्में दी थीं। वह 98 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।
दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने इस खबर को कन्फर्म किया है। दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार आज मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा।
दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उनका जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्होंने साल 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद दिलीप कुमार बॉलिवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं।
सांस से जुड़ी तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती
रिपोर्ट के मुताबिक, उनका इलाज कर रहे पल्मोनॉजिस्ट डॉक्टर जलील पार्कर ने भी यह खबर दी। दिलीप कुमार हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती थे। दिलीप कुमार की सेहत बिगड़ने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट दे रही थीं। वहीं, इससे पहले ही भी दिलीप कुमार इसी साल 3 बार अस्पताल में भर्ती हो चुके थे। हालांकि, कुछ दिनों में ही उन्हें डिस्चार्ज भी मिल गया था। लेकिन इस बार फैंस और करीबियों की लाख दुआओं के बाद भी दिलीप साहब इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।