सेंसेक्स 230 अंक उछलकर 52,574 पर बंद, निफ्टी 15,746 पर

0
601

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में दो दिन से आ रही गिरावट का दौर थम गया। बीएसई सेंसेक्स 230 पॉइंट यानी 0.44% के उछाल के साथ 52,574 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 0.4% यानी 63 पॉइंट की मजबूती के साथ 15,746 पर रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में मजबूती रही।

बड़े शेयरों में रिकवरी के बीच छोटे और मझोले शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 0.79% चढ़ा, स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.65% की मजबूती आई। सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.11% का उछाल PSU इंडेक्स में आया। निफ्टी के ऑटो (-0.41%) और IT (-0.28%) इंडेक्स में कमजोरी रही।

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स बहुत कमजोरी के साथ पिछले बंद स्तर से लगभग 600 पॉइंट नीचे 51,887 पॉइंट पर खुला था। एनएसई निफ्टी ने भी लगभग 150 पॉइंट की कमजोर शुरुआत दी थी। इससे लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 225.83 लाख करोड़ रुपए हो गया था। शुक्रवार को यह 227.33 लाख करोड़ रुपए था।

गौरतलब है कि अमेरिकी फेड रिजर्व के एक शीर्ष अधिकारी जिम बलार्ड ने दो दिन पहले कहा था कि इंटरेस्ट रेट में पहली बढ़ोतरी 2022 के अंत तक हो सकती है। उनके बयान पर दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का दौर चला।

निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स शेयरों में अडाणी पोर्ट्स (5.29%), NTPC (3.92%), टाइटन (1.84%), SBI (1.66%) और HDFC लाइफ (1.35%) रहे। सबसे ज्यादा गिरने वाले निफ्टी शेयरों में UPL (-4.43%), विप्रो (-1.39%), हिंडाल्को (-1.01%), टाटा मोटर्स (-0.92%) और मारुति (-0.85%) रहे।