64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy F52 5G हुआ लॉन्च

0
425

नई दिल्ली। Samsung ने गैलेक्सी F सीरीज के तहत नया 5G स्मार्टफोन Galaxy F52 5G लॉन्च कर दिया है। 8जीबी रैम और 128जीबी के सिंगल वेरियंट में आने वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। चीन में सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,700 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है और इसकी शिपिंग 1 जून से शुरू होगी। गैलेक्सी F52 5G को दो कलर ऑप्शन- डस्की ब्लैक और मैजिक वाइट में पेश किया गया है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ TFT LCD पैनल दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल कटआउट डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन के बेजल्स थोड़े मोटे हैं।

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट दिया गया है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की जहां तक बात है तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी F52 5G में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।