बीते सप्ताह टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.11 लाख करोड़ की गिरावट

0
570

मुंबई।वैश्विक संकेतों और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण बीते सप्ताह बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 1110.13 अंक या 2.81 फीसदी गिरकर बंद हुआ। इससे टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,11,799.05 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा कमी हुई। बीते सप्ताह केवल टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बीएसई की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप

कंपनीबदलावमार्केट कैप
आईसीआईसीआई बैंक-25476.752,57,073.30
रिलायंस इंडस्ट्रीज-24,216.5313,16,947.89
एचडीएफसी-20,150.823,17,321.63
कोटक महिंद्रा बैंक-17,642.82,72,815.29
आईटीसी-10,951.212,29,667.79
इंफोसिस-6,643.753,91,544.91
एचयूएल-6,471.694,99,186.72
भारती एयरटेल-245.52,85,380.21
टीसीएस19,756.318,59,202.29
एचडीएफसी बैंक2,641.56,16,240.17

नोट: राशि करोड़ रुपए में है।