5000mAh बैटरी के साथ Realme C11 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
619

नई दिल्ली। Realme C11 स्मार्टफोन ने आखिरकार मंगलवार को भारत में एंट्री कर ली। रियलमी का यह लेटेस्ट हैंडसेट पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया गया था। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि AI फीचर्स वाले कैमरे से शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। रियलमी सी11 के अलावा कंपनी ने इवेंट में नया पावरबैंक भी लॉन्च किया।

कीमत और उपलब्धता:रियलमी सी11 को देश में 7,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन रिच ग्रीन व रिच ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 22 जुलाई से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: रियलमी सी11 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) मिनीड्रॉप डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ दिया गया है। फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी सी11 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है। रियलमी का यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कैमरे में एआई ब्यूटी, फिल्टर मोड, एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स हैं।

रियलमी सी11 को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए हैं।