सेंसेक्स 742 और निफ्टी 205 अंक उछल कर बंद, रिलायंस के शेयर 10 फीसदी बढ़े

0
630

मुंबई। सप्ताह में आज कारोबार के तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 219.43 अंक ऊपर और निफ्टी 45.30 पॉइंट ऊपर खुला। ट्रेडिंग के शुरुआती 25 मिनट के बाद ही बाजार में उतार-चढ़ाव दिखने लगा, लेकिन इसके बाद बाजार लगातार ऊपर चढ़ा और 800 अंक ऊपर चढ़ने में कामयाब रहा। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 742.84 अंक या 2.42% ऊपर 31,379.55 पर और निफ्टी 205.85 पॉइंट या 2.29% ऊपर 9,187.30 का कारोबार किया।

इससे पहले मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला थी। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1011.29 अंक नीचे 30,636.71 पर और निफ्टी 280.25 पॉइंट नीचे 8,981.60 का कारोबार किया था।

बाजार में बढ़त का प्रमुख कारण
फेसबुक और जियो के बीच पार्टरनशिप हुई है। फेसबुक मुकेश अंबानी की जियो में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के बाद जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% हो जाएगी। दोनों कंपनियों के बीच इस डील के बाद जियो का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। यह मूल्यांकन डॉलर के मुकाबले रुपए को 70 मानकर किया गया है। नियामक की मंजूरी मिलने के बाद फेसबुक, जियो में सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएगी। इस पार्टनरशिप के बाद आज रिलायंस के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।

गिरावट के साथ खुला बैंकिंग सेक्टर बढ़त के साथ बंद

बैंकबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक3.93%
एक्सिस बैंक3.04%
ICICI बैंक1.54%
फेडरल बैंक2.30%
SBI बैंक1.68%
कोटक बैंक2.67%
HDFC बैंक1.06%

बीएसई पर करीब 42 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 122 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,558 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,300 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,085 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 28 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 85 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 321 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 241 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा