व्यापार महासंघ के दो पैकेट प्रति परिवार अभियान से 245 परिवार जुड़े

0
513

कोटा। शहर में कोरोना से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन के दौरान किसी असहाय को भूखा नहीं सोना पड़े इसलिए कोटा व्यापार महासंघ ने दो पैकेट प्रति परिवार अभियान शुरू किया है। इस अभियान से अभी तक 245 परिवार जुड़ चुके हैं।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि दो पैकेट प्रति परिवार से जरूरतमंदों के प्रति उनका योगदान एवं उत्साह देखकर हमारे देश की संस्कृति एवं देशवासियों में सेवा का जो जज्बा है वह नजर आ रहा है।

माहेश्वरी ने बताया कि लोग स्वतः ही 2 से 11 पैकेट तक कलेक्शन प्वाइंट पर अपने आप पहुंचा रहे हैं। कुछ परिवार तो आसपास चालू मेसो से खाना बनवा कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य समझ रहे हैं। यह हमारे देश की सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शा रहा है। महिलाएं और बच्चे भी इस मानव सेवा के लिए परिवारों को प्रेरित कर रहे हैं।

इस अभियान मे सुंदर विहार विकास समिति तलवण्डी एवं इंन्द्रा विहार विकास सोसायटी इंन्द्रा विहार मे पूर्ण सहयोग कर रही है। सुंदर विहार विकास समिति के अध्यक्ष वीके मेहरा एवं ओम गट्टानी इंदिरा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा एवं सचिव अशोक लड्ढा ने बताया और हमारे क्षेत्र के परिवार लगातार इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

माहेश्वरी ने बताया कि लोकडाउन का आज 29 वां दिन था, फिर भी लगातार हमारी सस्थाओं द्वारा भोजनशाला चलाई जा रही है और जो कुछ कमी महसूस की जा रही है, उसे पारिवारिक सहयोग के अनूठी पहल ने पूरा कर दिया है। आज दो पैकेट प्रति परिवार के तहत 245 परिवारों ने 490 भोजन के पेकेट इकट्ठा करके महासंघ की टीम को वितरित करने के लिए दिए। इसकी पूरी मॉनिटरिंग महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन एवं अनिल मूंदड़ा, अशोक लोढा स्वयं कर रहे हैं, जो हेल्पलाइन के माध्यम से दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक जरूरतमंदों को घर घर भोजन बंटवा रहे हैं।

आज केशवपुरा, बसंत विहार, विज्ञान नगर विस्तार योजना, सन्तोषी नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर में जहां से भी हमें सूचना मिली, हमने वहां पर भोजन के पैकेट भेजें। पुरानी धान मंडी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, सचिव रमेश आहुजा ने बताया कि हमारी टीम जिसमें ओम लालवानी, श्याम चावलानी, राजेन्द्र जैन द्वारा भोजन शाला मे सहयोग देकर 1000 पैकेट सुबह-शाम जरूरतमंदों को वितरित किया गया।

न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, महासचिव राजीव (राजू भैया) ने बताया कि सस्था द्वारा 29 वे दिन भी इन्द्रा विहार मे किचन चालू है, जिसमे बाबूसिहं राजपुरोहित, , अनूराग विजय, अभिषेक त्यागी, राम शुक्ला आदि के पूर्ण सहयोग से 1000 भोजन के पेकेट बनाकर नये कोटा क्षेत्र के कोचिंग छात्रो एवं जरूरतमन्दो को दिये जा रहे है। आज उत्तर प्रदेश जा रहे प्रत्येक छात्र को भोजन के पेकेट बना कर दिये गये। हाड़ौती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गणपत लाल शर्मा द्वारा 100 राशन के किट बांटे गए।

केमिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग एसो के अध्यक्ष राजीव मित्तल एवं सचिव अमित गोयल द्वारा 500 पैकेट, कोटा टाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मन्त्री सचिव जितेंद्र जैन द्वारा 300 पेकेट भोजन, 50 राशन के किट, क्राकरी व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक जैन एवं महेश कुमार द्वारा 500 पेकेट, कोटा रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग एसो. के अध्यक्ष रघुवीर सिंह सोलंकी एवं सचिव जसवन्त सिंह द्वारा 500 भोजन के पैकेट,50 राशन के किट शहर के कई क्षेत्रों में वितरित किए गए।