कोटा के कर्फ्यूग्रस्त इलाके के लिए गाइड लाइन जारी

0
440

कोटा। संभागीय आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में रविवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण फैसले हुए। बैठक में जिला कलक्टर ओम कसेरा, एसपी शहर गौरव यादव सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

कोरोना नियंत्रण में सहयोग के लिए तैनात किए गए आईएएस अधिकारी नवीन जैन ने शनिवार को बजाज खाना क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इस दौरान उनके साथ शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव भी थे। इस दौरान मास्क और अन्य सुरक्षा का ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा, व्यवस्था में लगे अधिकारी और कर्मचारी भी सुरक्षा का ध्यान रखें।

उन्होंने मौके पर नियुक्त चिकित्सा दलों सहित संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और गलियों में घूमकर व्यवस्थाओं को देखा था। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में नागरिकों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए घरों में ही रहने के लिए पाबन्द करें। किसी भी नागरिक को नहीं निकलने दें। इसके बाद रविवार को जिला प्रशासन ने संभागीय आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में मीटिंग कर गाइड लाइन जारी की,जो इस प्रकार है-

  • कर्फ्यू एरिया में पीएचसी में दो पारियों में स्टाफ कार्यरत रहेगा
  • मेडिकल शॉप रोस्टर के अनुसार ही खुलेंगी। पास के अनुसार ही आना होगा।
  • अखबार वितरण सुबह 6 से 8 बजे तक ही हो पाएगा।
  • कर्फ्यू एरिया से बाहर कोई भी नागरिक नही आ पाएगा।
  • कर्फ्यू एरिया में निवासरत कार्मिकों को भी कार्यालय आने की अनुमति नही होगी।
  • दूध वितरण सुबह 6 से 10 बजे केवल एकबार अनुमत होगा।
  • केंद्र व राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षो को कर्फ्यू एरिया को छोड़कर आने वाले कार्मिकों के लिये समय, तिथि, कार्मिक का निवास पता, कार्यालय का पता, मोबाइल नम्बर के साथ ऑफिस आने का रोस्टर का आदेश निकालना होगा, जिसकी सूचना प्रशासन को देनी होगी।
  • कार्मिक को कार्यालय आते समय कार्यालयाध्यक्षों का आदेश की प्रति व आईडी साथ लानी होगी।
  • राशन शॉप के लिए राशन वितरण के लिए भी बाहर का कोई नागरिक नही होगा।