नई दिल्ली। अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों में मंदी और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214 अंकों की गिरावट के साथ 36,258 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 10,678 अंकों पर खुले। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 238 अंकों की गिरावट के साथ 36,238 अंकों पर और निफ्टी 64 अंकों की गिरावट के साथ 10,676 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हीरो मोटोकॉर्प, टाटा इलैक्सी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, केईआई, हेरीटेज फूड्स के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, यस बैंक, विप्रो, कोल इंडिया, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में एचडीआईएल, सीजी पावर, एडिलवेसिस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, केईसी के शेयरो में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में मंदी का माहौल है।