नई दिल्ली।चीन की कंपनी वीवो ने गुरुवार को एक प्रेस इवेंट में अपने नए Vivo iQoo Pro 5G Edition से पर्दा उठाया। खास बात यह है कि वीवो iQoo प्रो स्मार्टफोन 4G वेरियंट में भी उपलब्ध होगा।
चीन में लॉन्च किए गए iQoo सीरीज के इस नए फोन में 6.41 इंच डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल, क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और 4500mAh बैटरी जैसी कई खूबियां मौजूद हैं। जानें फोन के सारे फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में…
कीमत:चीन में वीवो iQoo प्रो 4G वेरियंट की कीमत 3,198 युआन (करीब 32,300 रुपये) रखी गई है, यह कीमत इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं, इसके 12GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,498 युआन (करीब 35,300 रुपये) है।
बात की जाए Vivo iQoo Pro 5G Edition की तो यह 3,798 युआन (करीब 38,400 रुपये) में उपलब्ध होगा। यह कीमत इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 3,998 युआन (करीब 40,400 रुपये) और 12GB + 128GB वेरियंट की कीमत 4,098 युआन (करीब 41,400 रुपये) रखी गई है।
फोन की उपलब्धता
फोन के 4G वर्जन की बिक्री 29 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, इसका 5G एडिशन 2 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल सिम वाले वीवो iQoo Pro 5G Edition के एक स्लॉट में 5जी कनेक्टिविटी दी गई है, वहीं दूसरे स्लॉट में 4G LTE है। खास बात यह है कि इसका 4G वेरियंट दोनों ही स्लॉट में 4जी कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के अलावा दोनों मॉडल के सारे फीचर्स एक जैसे हैं। ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड फनटचओएस 9 पर चलने वाले इस फोन में 6.41 इंच का फुल एचडीप्लस सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 है।
फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12GB तक की रैम दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। बात की जाए कैमरे की तो नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें AI पावर्ड 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।