दाम बढ़ाकर ग्राहकों को डिस्काउंट नहीं दे पाएंगी कंपनियां, सरकार कसेगी लगाम

0
1508

नई दिल्ली। उत्पादों पर दाम बढ़ाकर डिस्काउंट देने वाली कंपनियां अब ग्राहकों को गुमराह नहीं कर पाएंगी। सरकार ने ऐसा करने वाली कंपनियों की लगाम कसने की तैयारी कर ली है। यदि कोई कंपनी ऐसी गतिविधियों में शामिल पाई जाती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि मंत्रालय को लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि पहले कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी करती हैं। इसके बाद भारी डिस्काउंट देकर ग्राहकों को गुमराह किया जाता है। पासवान का कहना है कि ऐसी कंपनियों पर शिकंजा कसने और उनकी निगरानी करने के लिए ज्यादा इंस्पेक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।

कंपनियों को पैकेट पर देनी होगी हर जरूरी जानकारी
मंत्रालय का कहना है कि कई कंपनियां पैकेज उत्पादों पर मेन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखने में भी गड़बड़ करती हैं। यदि कोई कंपनी ऐसा करती पाई जाती हैं उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब कंपनियों को अपने उत्पादों के पैकेटों पर हर जरूरी जानकारी जैसे मेन्युफैक्चरिंग, एक्सपायरी डेट, एमआर, कंपनी का पता, कस्टमर केयर नंबर अनिवार्य रूप से लिखने होंगे।