सेंसेक्स 47 अंक मजबूत, निफ्टी 10,400 के ऊपर खुला

0
598

नई दिल्ली।  डाटा आने से पहले बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं शुक्रवार को इंफोसिस के चौथे क्वार्टर के नतीजे जारी होने से सेंटीमेंट्स कमजोर हुआ है। सेंसेक्स 47 अंक की बढ़त के साथ 33.987.55 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 7 अंक की गिरावट के साथ 10,410.65 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने बढ़त गंवा दी, जबकि निफ्टी 10,400 के नीचे फिसल गया है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला कारोबार
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 0.07 फीसदी हल्की गिरावट है। हालांकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.03 फीसदी मामूली बढ़त है।
मिडकैप शेयरों में फ्यूचर रिटेल, बायोकॉन, टाटा ग्लोबल, गृह फाइनेंस, यूबीएल, एलटीआई, नैटको फार्मा, नेशनल एल्युमीनियम, कोलगेट पामोलिव 0.93-2.24 फीसदी तक बढ़े हैं।

अमेरिकी बाजार गिरे, डाओ जोंस 0.90% टूटा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रूस को चेतावनी से अमेरिकी बाजारों में घबराहट का माहौल देखने को मिला। बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 219 अंक की गिरावट के साथ 24,190 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 25 अंक की कमजोरी के साथ 7,069 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 15 अंक लुढ़ककर 2,642 के स्तर पर बंद हुआ।
09:25 AM
रुपया 65.31 प्रति डॉलर पर खुला
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की सपाट शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी बदलाव के 65.31 के स्तर पर खुला। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में बड़ी कमजोरी आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर 65.31 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:25 AM
एशियाई बाजारों में कमजोरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रूस को चेतावनी से अमेरिकी बाजारों में घबराहट का माहौल देखने को मिला। इसका असर गुरूवार को एशियाई बाजारों पर दिखा और एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.14% बढ़कर 10,433 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जापान का बाजार निक्केई 7 अंक गिरकर 21,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 14 अंक की बढ़त के साथ 30,912 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.04 फीसदी चढ़ा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 29 अंक गिरकर 10,944 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.38फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3476 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:25 AM
अमेरिकी बाजार गिरे, डाओ जोंस 0.90% टूटा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रूस को चेतावनी से अमेरिकी बाजारों में घबराहट का माहौल देखने को मिला। बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 219 अंक की गिरावट के साथ 24,190 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 25 अंक की कमजोरी के साथ 7,069 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 15 अंक लुढ़ककर 2,642 के स्तर पर बंद हुआ।