बागपत। नए सत्र से कक्षा दस के छात्रों को बोर्ड परीक्षा देनी पड़ेगी। सीबीएसई बोर्ड चैयरमेन अनिता करवाल ने शनिवार को आयोजित सीबीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों की सेमिनार में यह जानकारी दी। इसमें केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री डॉक्टर सत्यपाल सिंह, सीबीएसई चैयरमेन अनिता करवाल, सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी शामिल रहे। सेमिनार में शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला गया।
सीबीएसई चैयरमेन ने सभी स्कूल संचालकों को हिदायत दी कि वह सभी अध्यापकों को सीबीएसई बोर्ड में रजिस्टर कराए, तथा शिक्षा में सुधार करे। इसके अलावा कक्षा दस की होम एग्जाम परीक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया। अनिता करवाल ने यह भी कहा कि स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य खानपान व पढाई आदि के लिए टाईम टेबल बनवाकर पढाई कराई जाये।