Stock Market: सेंसेक्स 68 अंक उछलकर 81779, निफ्टी 25 हजार के ऊपर खुला

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Opened: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद आज बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत फ्लैट रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 68 अंक ऊपर 81779 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 13 अंक की बढ़त के साथ 25030 के लेवल से बुधवार के कारोबार की शुरुआत की।

निफ्टी पर एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैब्स और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर हैं।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स से LTIMindtree Ltd दो प्रतिशत की बढ़त लेकर टॉप गेनर बना हुआ है। महिंद्रा एंड महिन्द्रा, टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल जैसे काउंटर बढ़त दिखा रहे हैं, जबकि ओएनजीसी, एचसीएल टेक, हीरो मोटो और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में शुरुआत में कमज़ोरी दिख रही है।

मार्केट का ओवर ऑल ट्रेंड तेज़ी वाला बना हुआ है और निफ्टी 25 हज़ार के लेवल पर कंसोलिडेट कर रहा है। हालांकि मंगलवार को निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई लेवल 25078 के बहुत करीब 25073 के लेवल तक पहुंचा था, लेकिन क्लोज़िंग बेसिस पर वह 25017 पर ही रहा।