Vivo Y300 5G फोन की फोटो, कीमत और फीचर्स लीक, भारत में जल्द होगा लॉन्च

0
44

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस नए फोन का नाम- Vivo Y300 5G है। यह 21 नवंबर को भारत में एंट्री करेगा। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच इस फोन के लाइव फोटो को टिपस्टर पारस गुगलानी ने शेयर किया है।

इसमें इस अपकमिंग फोन के दो कलर वेरिएंट को दिखाया गया है। साथ ही इस लीक में टिपस्टर ने बताया कि फोन 80W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसकी कीमत 19,999 रुपये होगी।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo V40 Lite का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। V40 लाइट के फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 देखने को मिल सकता है।

फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। ओएस की बात करें, तो फोन का इंडोनियन वेरिएंट ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। बताते चलें कि वीवो Y300 5G सेल के लिए फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।