कोटा/जयपुर। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी (Indian Red Cross Society) की वर्चुअल बैठक स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में कोटा के प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। स्टेट सचिव जगदीश जिंदल ने बताया कि 33 जिलों के चेयरमैन एवं सेक्रेटी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक में विभिन्न विषय पर चर्चा कर सभी जिलों की राय, आवश्यकता व समस्या तथा उसके निवारण पर विचार-विर्मश किया गया। जिंदल ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र के दिशा-निर्देशानुसार सोसायटी का संचालन किया जा रहा है और समय-समय पर प्रगति कार्यों पर विचार- विमर्श किया जाता है।
एजेण्डा के अुनसार राजेश कृष्ण बिरला ने कहा है कि प्रदेश में नवगठित 17 जिलों में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखाओं के विस्तार का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने जिला कलेक्टरों द्वारा रेडक्रॉस जिला शाखाओं में सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने, सर्वाइकल कैंसर और अन्य रोगों के प्रति जागरूकता के साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में रेडक्रॉस गतिविधियों के लिए विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने रक्तदान, अंगदान और देहदान के लिए लोगों को प्रेरित करने और इससे जुड़ी भ्रांतियों के निवारण में भी जागरूकता का आह्वान किया। बिरला ने कहा कि राज्य में जिन रेडक्रॉस शाखाओं के भवन नहीं हैं, वहां जिला कलेक्टर स्तर पर भूमि आवंटन की कार्यवाही भी त्वरित गति से की जाए। उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों को एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण देने के साथ सामाजिक सेवाओं के लिए प्रेरित किए जाने की आवश्यकता जताई।
बिरला ने राज्य भर में मार्च व अप्रैल माह में आयोजित ब्लड डोनेशन केम्प के लिए सभी जिलो की सक्रियता के लिए उन्हें साधुवाद भी प्रेषित किया। बिरला ने कहा कि हमें इस कार्यक्रम को वर्ष भर संचालित करना है।
स्टेट चैयरमेन बिरला ने जनवरी-फरवरी में कम्बल वितरण, मार्च-अप्रैल में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प, मई में टीबी मरीजों को पोषण किट एवं महिलाओं को सुपोषित किट की विवेचना की।
उन्होंने जुलाई माह में मेडिकल केम्प, सितम्बर व अक्टूबर माह में स्वच्छता व पौधारोपण अभियान, नवम्बर-दिसम्बर माह में नेत्रदान व देहदान के लिए जागरूकता शिविर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक संगठनों को साथ लेकर वॉक ए रन के आयोजन करने के निर्देश भी दिए।