Redmi Turbo 4 फ़ोन 6000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

0
9

नई दिल्ली। Xiaomi इस साल के अंत तक कई नए फोन लॉन्च करने वाला है। इस लिस्ट में Redmi K80 और K80 Pro के साथ Redmi Turbo 4 भी शामिल है। एक नई रिपोर्ट में अपकमिंग रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन की फास्ट चार्जिंग डिटेल्स की जानकारी मिली है। यह फोन इस साल के अंत तक चीन में रेडमी टर्बो 3 के सक्सेसर के रूप में आएगा।

मॉडल नंबर 24129RT7CC के साथ Redmi Turbo 4 फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर दिखाई दिया है। 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा। इससे पहले आई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Redmi Turbo 4 में 1.5K की फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले और कम से कम 6,000mAh बैटरी होने की उम्मीद है।

Redmi Turbo 4 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: रेडमी टर्बो 4 के डिस्प्ले साइज़ की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है। एक हालिया टिप से पता चलता है कि फोन टर्बो 3 के समान 1.5K फ्लैट-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा। Redmi Turbo 3 में 6.67-इंच की स्क्रीन थी।
  • चिपसेट: Redmi Turbo 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 शामिल है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसका सक्सेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 चिपसेट से लैस होगा।
  • बैटरी: आगामी रेडमी स्मार्टफोन में 6,000mAh से अधिक की बैटरी होने की उम्मीद है, पहले आए फोन की तुलना में एक अपग्रेड है, Turbo 3 फोन में 5,000mAh की बैटरी है।

Redmi Turbo 4 के साथ, कंपनी एक प्रो वैरिएंट, Redmi Turbo 4 Pro भी ला सकती है, जिसमें संभवतः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट होगा। इसमें रेडमी टर्बो 4 के समान डिस्प्ले और बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, ये डिटेल्स फिलहाल अटकलों पर आधारित है।