हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के विकास एवं प्रचार- प्रसार को प्राथमिकता दी जाएगी

0
35
पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन को दिलाया भरोसा

कोटा। पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव रवि जैन ने होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि पर्यटन विभाग की एक टीम शीघ्र ही हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का दौरा कर फेडरेशन द्वारा बताई गई वहां की समस्याओं का निराकरण कराने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने दिसंबर माह में स्वयं कोटा आकर यहां के पर्यटक स्थलों के भ्रमण का भी भरोसा दिलाया।

बैठक में मुख्य रूप से पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राकेश शर्मा , निदेशक पवन जैन, आयुक्त वी पी सिंह सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों ने पदाधिकारी मौजूद थे।

शनिवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पर्यटन विभाग की बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बैठक में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोटा संभाग के महासचिव संदीप पाडिया ने पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव रवि जैन को अवगत कराया कि हाड़ौती में वर्तमान में पर्यटन विकास को पूर्ण गति प्रदान करने के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं।

लेकिन, इस दिशा में कई परेशानियों और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अगर इसमें आ रही समस्याओं को दूर कर दिया जाता है, तो हाड़ौती को प्रदेश के पर्यटन पटल पर लाया जा सकता है। राज्य पर्यटन विभाग द्वारा हाड़ौती में भरपूर पर्यटन संपदा होते हुए भी हाड़ौती की उपेक्षा की जा रही है। आज भी पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर हाड़ौती के मात्र कुछ ही पर्यटक स्थलों को दिखाया जाता है।

बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने मुख्य सचिव को बताया कि राज्य के पर्यटन सर्किट में हाड़ौती का कहीं भी नाम नहीं है। अतः हाड़ौती को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाए। साथ ही हाड़ौती में पांच से अधिक जगह पर नदियों व झीलों में नौकायन होता है, जिसका पर्यटन विभाग द्वारा देश एवं प्रदेश स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए।

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व अभ्यारण्य में सफारी के लिए नए रास्ते खोले जाने चाहिए। जिससे उन क्षेत्रों में भी पर्यटन का विकास हो सके। साथ ही आरटीडीसी की बूंदी में वृंदावती होटल एवं झालावाड़ में चंद्रावती होटल जो एक अच्छी लोकेशन पर है, वो कई वर्षों से बंद पड़ी हुई है। इनका नवीनीकरण करके इन्हे वापस शुरू किया जाए और वर्तमान में संचालित कोटा में चंबल टूरिस्ट बंगला एवं झालावाड़ में स्थित गावड़ी तालाब टूरिस्ट बंगला जो वर्तमान में जीर्णशीर्ण अवस्था में है, उनका भी नवीनीकरण करवाया जाए।

कोटा में पैलेस ऑन व्हील का ठहराव कराया जाए, ताकि यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। गडरिया महादेव को यूनेस्को धरोहर में शामिल किया जाए। बांरा के रामगढ़ केटर भण्डदेवरा मंदिर का विकास किया जाए। केशोरायपाटन के घाटों, कोटा में मथुराधीश मंदिर के कॉरिडोर एवं झालावाड़ के गागरोन किले में चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।

कोटा में आधुनिक शैली के पर्यटन स्थल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, सेवन वंडर जैसे प्रोजेक्ट को पर्यटन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार -प्रसार किया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को कोटा व हाड़ौती भ्रमण के लिए भी निवेदन किया।

हाड़ौती के पर्यटन विकास की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी:अशोक माहेश्वरी
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार व पर्यटन विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से हाड़ौती के पर्यटन विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण अपार सम्पदाओं से भरपूर हाड़ौती का पर्यटन विकास नहीं हो पाया। जब फेडरेशन को इस बात का पता लगा कि नई पर्यटन नीति में भी हाड़ौती को महत्ता नहीं दी जा रही है, तो कोटा संभाग के पदाधिकारियों ने पर्यटन विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित बैठक में भाग लेकर हाड़ौती के पर्यटन विकास से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की।

माहेश्वरी ने बताया कि हाड़ौती के पर्यटन विकास को लेकर पर्यटन नीति में हाड़ौती को शामिल करने एवं पर्यटन कल्याण बोर्ड में हाड़ौती को प्रतिनिधित्व देने को लेकर फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमन्त्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के सामने अपना पक्ष रखेगा। उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह का हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया। जो राज्य के पर्यटन में हाड़ौती को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।