नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत शुक्रवार को हरे निशान पर हुई। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193 अंकों की तेजी के साथ 77349 पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 61 अंकों के फायदे के साथ 23411 पर ट्रेंड कर रहा था।
कल लाल निशान पर बंद हुए बाजार
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भारी बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी को अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54% की गिरावट के साथ 77,155.79 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 76,802.73 के निचले और 77,711.11 के उच्च स्तर तक गया। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 168.60 अंक यानी 0.72% टूटकर 23,349.90 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिनभर 23,263.15 और 23,507.30 के रेंज में कारोबार किया।
वैश्विक बाजार का हाल
एशिया-प्रशांत बाजारों में शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण तेजी देखने को मिली, जहां S&P 500 ने लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की। निवेशकों ने जापान के अक्टूबर के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा का आकलन किया, जो 2.3% दर्ज किया गया। यह सितंबर के 2.5% के मुकाबले कम है। कोर महंगाई 2.3% रही, जो रॉयटर्स के 2.2% के अनुमान से थोड़ा अधिक लेकिन सितंबर के 2.4% से कम है।
इस दौरान निक्केई 0.54% चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.51% की बढ़त दर्ज की गई। ASX 200 में 0.71% का उछाल देखने को मिला, जबकि कोस्पी 0.67% बढ़ा। वॉल स्ट्रीट पर भी मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला, जहां डाउ जोंस 1.06% बढ़ा, S&P 500 में 0.53% की बढ़त हुई और नैस्डैक कंपोजिट मामूली 0.03% चढ़ा। वैश्विक बाजारों से मिल रहे इन संकेतों ने एशियाई शेयर बाजारों में सकारात्मक माहौल बनाने में मदद की।