Stock Market: सेंसेक्स 1961 अंक उछल कर 79117 पर, निफ्टी 23900 के पार बंद

0
9

निवेशक हुए मालामाल, एक झटके में 7.2 लाख करोड़ का फायदा

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद और अमेरिकी बाजारों से मिले मजबूत रुझानों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए।

बैंक और आईटी शेयरों में तेजी से भी बाजार को दम मिला। उछाल के बाद, बीएसई पर सूचीबद्ध सभी शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 6.9 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 432.25 लाख करोड़ रुपये हो गया। 

30 शेयरों वाल, बीएसई सेंसेक्स 1961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 79,117.11 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह इंडेक्स 2,000 अंक से ज्यादा उछल गया था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 557.35 अंक या 2.39 प्रतिशत की मजबूती होकर 23,907.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में हरियाली देखी गई। SBI, TCS, टाइटन, ITC और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

घरेलू इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले दिनों की गिरावट के बाद आज इसने जबरदस्त रिकवरी किया है। कारोबार के दौरान आज सेसेंक्स 2000 अंक से अधिक और करीबन 3% तक उछलकर 79,218.19 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी भी 2% से अधिक, 569.10 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 23,919.00 पहुंच गया था।

इस उछाल के बाद बीएसई पर सभी लिस्टेड शेयरों का संयुक्त मार्केट 7.2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 432.55 लाख करोड़ रुपये हो गया था। बता दें कि अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती दिखाने वाले आंकड़ों से भारतीय शेयर बाजार भी उत्साहित है। हालांकि, सेंसेक्स 1961.32 अंक (2.54%) की तेजी के साथ 79,117.11 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 23,907.25 अंक पर बंद हुआ। इसमें 557.35 अंक (2.39%) बढ़त देखी गई।

इन शेयरों में बंपर तेजी
बीएसई सेंसेक्स के दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और इंफोसिस में शानदार तेजी से बाजार को बुस्ट मिला। इन 4 इंडेक्स हैवीवेट ने सामूहिक रूप से बीएसई बेंचमार्क पर बढ़त में लगभग 40 प्रतिशत का योगदान दिया। टाॅप मूवर्स में – एसबीआई लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 818 रुपये पर पहुंच गया था। जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, टाइटन, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और भारती एयरटेल ने 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार किया।

अडानी ग्रुप के शेयर में रिकवरी
शुरुआती नुकसान और पिछले सेशन में देखी गई गिरावट के बाद आज अडानी समूह के शेयरों ने रिकवर किया और समूह की लिस्टेड कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान फ्लैगशिप अडानी एंटरप्राइजेज में 2.5% की वृद्धि हुई, जबकि अंबुजा सीमेंट और एसीसी ने क्रमशः 6% और 4% की बढ़त दर्ज की थी।